नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर जारी है। यह अब तक 70 देशों में फैल चुका है। अब तक इससे करीब 3100 लोगों की मौत हो चुकी है। 90 हजार लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। अकेले चीन में अब तक 2943 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में भी 77 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक सुरक्षित रहे भारत पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। पिछले 2 दिन में भारत में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के 2 मामले सामने आए थे, इसमें एक दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाया गया था। अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि हाई वायरल फीवर के 6 मामले सामने आए हैं। आगरा से सामने आए ये मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दुनिया में कोरोना के कहर को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। हम ऐसी ही 10 अपवाहों की सच्चाई आपको बता रहे हैं।