यहां हर घंटे एक व्यक्ति हो रहा कोरोना संक्रमित, अगर और घरों में फैला तो रोकना हो जाएगा मुश्किल

Published : Apr 21, 2020, 01:33 PM ISTUpdated : Apr 21, 2020, 01:45 PM IST

मुंबई. देश में कोरोना का सबसे बड़ा खतरा महाराष्ट्र में है। यहां 4666 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, 232 लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि धारावी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है। वायरस से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो अगर यहां पर कोरोना संक्रमण को रोका नहीं गया तो वायरस से बचाना मुश्किल हो जाएगा। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना से 30 लोग संक्रमित हुए हैं।  

PREV
120
यहां हर घंटे एक व्यक्ति हो रहा कोरोना संक्रमित, अगर और घरों में फैला तो रोकना हो जाएगा मुश्किल

धारावी में बड़ी संख्या में कामगार और मजदूर रहते हैं। यहां दस हजार से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। यहां घर-घर में जींस, रेडीमेड कपड़े, लेबलिंग, प्लास्टिक और लैदर का होलसेल काम होता है।

220

धारावी को दुनिया का सबसे बड़ा स्लम कहा जाता है। यह 2.6 स्क्वायर किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां 15 लाख लोग रहते हैं। 

320

यहां दस बाई दस फीट के कमरे में पूरा एक परिवार रहता है। इतना ही नहीं यहां 73% लोगों के घर में पर्सनल टॉयलेट नहीं है। ये लोग पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करते हैं। 

420

धारावी में एक पब्लिग टॉयलेट को रोजाना करीब 60 से 70 लोग इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के ज्यादा संभावना है।

520

धारावी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना काफी मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर लोगों के कमरे इतने छोटे हैं कि बस सोने के लिए अंदर जाते हैं। 

620

धारावी में दिनभर कमरों में रहना मुश्किल है, इसलिए सुबह होते ही लोग बाहर गलियों में निकल आते हैं। 

720

धारावी में सायन हॉस्पिटल के एक 20 बेड के वार्ड को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। लेकिन यहां भी हालत खराब है। यहां मरीज के भर्ती होने के तीन या चार दिन बाद सैंपल लिया जाता है। सैंपल लेने के तीन दिन बाद रिपोर्ट आती है।

820

धारावी में 15 अप्रैल को मोहम्मद तालिब शेख की कोरोना से मौत हो गई। मौत के वक्त इनके बेटे घर पर नहीं थे। एक बेटा सउदी और दूसरा यूपी में रहता है।

920

स्थानीय लोगों ने बताया, तालिब शेख को लक्षण आने के बाद 7 अप्रैल को सायन हॉस्पिटल में क्वारंटीन किया गया। लेकिन यहां पर तीन दिन बाद उनका टेस्ट हुआ। तालिब शेख किडनी और लो बीपी के मरीज थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा उनके पास टेस्टिंग किट नहीं है। आएगी तब टेस्ट करेंगे। इसके बाद उन्हें एक दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया। 

1020

दस लाख आबादी वाले धारावी को 7 वॉर्ड में बांटा गया है। इसी के आधार पर यहां पर डॉक्टर्स की अलग-अलग टीम बनाकर कोरोना से लड़ने की योजना बनाई गई है।

1120

यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर धारावी के लिए पहले से प्रशासन सतर्क होता तो शायद हालात संभले हुए होते। लोग डरे हुए हैं। हम लोग बिना पैसे के हैं और साथ ही दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

1220

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीएमसी की तरफ से 500 पैकेट खाने के दिए जाते हैं। जिसमें चावल होते हैं। वह कहते हैं कि एक मजदूर का उस चावल से क्या होगा? दूसरा यह भी कि इलाके में डेढ़ लाख लोग रहते हैं। डेढ़ लाख में से बीएमसी सिर्फ 500 लोगों को मुट्ठी भर चावल दे रही है।

1320

धारावी में कोरोना महामारी की गंभीरता पर बीएमसी ने खुद कहा था कि अगर धारावी में संक्रमण रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया तो समस्या बढ़ सकती है।

1420

धारावी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके, इसलिए पुलिस पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी कर रही है।

1520

पुलिस ने क्वॉरंटीन किए गए इलाकों के साथ तंग गलियों में भी ड्रोन तैनात किए हैं। जैसे ही किसी जगह पर लोग घर से बाहर दिखते हैं वैसे ही ड्रोन में लगे स्पीकर के जरिए उनको चेतावनी दी जाती है।

1620

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए यहां पर बीएमसी को आर्टिफिशियल शौचालय की यहां बड़े पैमाने पर व्यवस्था करनी होगी। धारावी में 300 से ज्यादा घरों और करीब 50 दुकानों को सील किया जा चुका है। कई ईलाकों को क्वारंटीन किया गया है। इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं।

1720

जब धारावी में पहला कोरोना संक्रमण का मरीज मिला था तब सरकार ने कहा था कि मुबंई के धारावी में एक पॉजिटिव केस पाया गया है, जिसके बाद वहां पर 300 फ्लैट और आसपास की 90 दुकानों को सील कर दिया गया है। उस पर्टिकुलर कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी निवासियों का सैंपल कलेक्शन चल रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

1820

धारावी की गलियां काफी संकरी हैं। लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना यहां पर दूसरी जगहों पर तुलना में मुश्किल है

1920

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए यहां पर बीएमसी को आर्टिफिशियल शौचालय की यहां बड़े पैमाने पर व्यवस्था करनी होगी।

2020

धारावी में लोगों के खाने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था तो की है, लेकिन लोग उसे नाकाफी मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार और प्रशासन यहां के लोगों का पूरा ध्यान नहीं रख रही है।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories