जैसे-जैसे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ती है, शराब का बिजनेस भी फलता-फूलता जाता है। कभी खुशियों में, तो कभी गम में शराब पीने का बहाना चाहिए। बता दें कि शराब की लत भले बेकार चीज हो, लेकिन इससे सरकार का खजाना खूब भरता है। केंद्र सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी से 2019-20 में करीब 1,75,501.42 करोड़ रुपये की आमदमी की थी।