नई दिल्ली. केंद्रीय बजट-2021 में सोने-चांदी पर इम्पोर्ट डयूटी 7.5% कम की गई है। इससे ज्वैलरी सस्ती होगी। यानी महिलाओं के लिए यह खुशखबरी है। आपको पता है कि सोना एक मात्र ऐसी धातु है, जो पूरी दुनिया की समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। जिसके पास जितना सोना, वो उतना धन्नासेठ। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार दुनिया में जब से सोने का खनन शुरू हुआ है, तब से 2 लाख टन से ज्यादा सोना निकाला जा चुका है। एक बात और 2 साल पहली रिपोर्ट की बात करें, तो अकेले भारतीय महिलाओं के पास 21 हजार टन सोना है। इतना सोना सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाले दुनिया के टॉप 5 देशों के बैंकों को मिला दिया जाए, तो भी उससे ज्यादा है। हाल में उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र की सोन पहाड़ी में और हरदी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सोने का भंडार मिला है। आइए जानते हैं सोना कितना 'सोना'...