महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा के लिए मतदान हो रहे हैं। महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा जोश देखने को मिल रहा है। मुंबई के जुहू में एक विकलांग दंपत्ति वोट डालने पहुंचे। स्पेशली एबल्ड पर्सन को वोट डालने में परेशानी ना हो इसका चुनाव आयोग ने ध्यान रखा है, और मतदान केंद्र पर व्हील चेयर का इंतजाम किया है। ऐसा ही एक मामला सेवरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र का भी सामने आया है। जहां पर विकलांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने व्हील चेयर का बंदोबस्त किया है। वहीं ओडिशा के बारगढ़ जिले में बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहें हैं।
मुंबई के जुहू में एक विकलांग दंपत्ति वोट डालने पहुंचे। महाराष्ट्र में वोटिंग के लिए 96 हजार 661 पॉलिंग बूथ बनाए गए हैं। कुल 8 करोड़ 97 लाख 22 हजार 19 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
24
मुंबई के सेवरी में विकलांग व्यक्ति को व्हील चेयर पर वोट डालने ले जाते हुए। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई और सीपीआईएम समेत अन्य राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
34
चुनाव आयोग की तरफ से विकलांगों के लिए विशेष व्यवस्था। बीजेपी 164, कांग्रेस 147, शिवसेना 126, एनसीपी 121, एमएनएस 101 और बीएसपी 262 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
44
ओडिशा में बारगढ़ जिले की बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहें हैं। जहां 100 साल की बुजुर्ग महिला भी व्हील चेयर से मतदान करने पहुंची।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.