हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। हादसे में जान गंवाने वालों को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।