भोपाल. कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ पार्टी छोड़ने वाले विधायकों में 19 विधायकों ने हाथ से लिखकर इस्तीफा स्पीकर को भेजा। इन विधायकों में सिर्फ कमलेश जाटव ने अपने इस्तीफे में एक लाइन से ज्यादा लिखा। बाकी 18 विधायकों ने सिर्फ 1 लाइन में हाथ से लिखकर अपना इस्तीफा स्पीकर को भेज दिया। वहीं कांग्रेस के बिसाहूलाल सिंह ने शिवराज सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इस्तीफे का एलान किया।