जिन्होंने चीनी सैनिकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, ITBP के उन 21 जवानों को गैलेंट्री मेडल

नई दिल्ली. आईटीबीपी के 21 अफसर और जवानों को गैलेंट्री मेडल देने की घोषणा की गई है। यह वे जवान हैं जो मई और जून में 5 से 6 बार लद्दाख में अलग-अलग इलाकों में चीन का मुकाबला किया। आईटीबीपी ने कहा, उनके जवानों ने पूर्वी लद्दाख में चीन से हुई झड़पों के दौरान न सिर्फ अपना बचाव किया, बल्कि चीन के सैनिकों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद उन्हें रोककर स्थिति संभाली। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 4:34 PM
14
जिन्होंने चीनी सैनिकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, ITBP के उन 21 जवानों को गैलेंट्री मेडल

जिन जवानों को गैलेंट्री मेडल देने की घोषणा की गई है उन्होंने पैंगॉन्ग लेक से लेकर गलवान और हॉट स्प्रिंग के बीच ईस्टर्न लद्दाख के कई इलाकं में चीनी सैनिकों का मुकाबला किया। 2 महीनों में कम से कम 6 बार पत्थरबाजी हुई। 

24

क्या है आईटीबीपी?
आईटीबीपी चीन से सटी सीमा पर फ्रंटलाइन फोर्स है। 3488 किमी. लंबी चीन की सीमा पर फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है। हर जगह आईटीबीपी की पोस्ट है, जिनके जरिए हाई एल्टीट्यूड वाले इन इलाकों की सुरक्षा की जाती है। 

34

पूरी रात आईटीबीपी ने पीएलए का सामना किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बार आईटीबीपी के जवानों ने पूरी रात पीएलए का सामना किया। 17 से 20 घंटों तक उन्हें जवाबी कार्रवाई करते हुए रोके रखा।  

44
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos