24 घंटे के अंदर कोरोना के चपेटे में 28 मरीज, स्कूल से लेकर संसद तक कुछ यूं दिखा वायरस का खौफ

नई दिल्ली. भारत में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस से लोगों के भीतर खौफ बढ़ता ही जा रहा है। भारत में 36 घंटे के भीतर कोरोना ने 28 मरीजों को अपने चपेटे में लिया है। वहीं, केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना से बचने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं। इन सब के बीच कोरोना को लेकर लोगों में सतर्कता भी बढ़ी है। जिसके कारण स्थिति कुछ और ही नजर आई है। स्कूल से लेकर संसद तक कोरोना का डर देखने को मिला है। जिसका नतीजा है कि स्कूल में बच्चे मास्क पहने दिखाई दिए। जबकि संसद में भी कोरोना का डर दिखाई दिया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2020 7:09 PM / Updated: Mar 04 2020, 07:19 PM IST
19
24 घंटे के अंदर कोरोना के चपेटे में 28 मरीज, स्कूल से लेकर संसद तक कुछ यूं दिखा वायरस का खौफ
कोरोना वायरस के 90 हजार 900 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 80 हजार 150 केस चीन में दर्ज किए गए हैं। यहां अब तक 2,944 लोगों की जान गई है। अभी भी मौत का दौर जारी है।
29
कोरोना के चपेटे में आने से बचने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है। इसी क्रम में स्कूलों में बच्चे मास्क पहने हुए दिखाई दिए।
39
भारत में जिस प्रकार तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। उससे आम लोगों में भयंकर डर है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में काफी सतर्कता बरती जा रही है।
49
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुरक्षा और संरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वोत्तर के एक राज्य में अस्पताल में आए लोगों को मास्क वितरित किया गया।
59
कोरोना का खौफ स्कूल, आम लोगों से लेकर संसद तक देखने को मिला। जिसका नतीजा है कि संसद सत्र के कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए निर्दलीय सांसद मास्क पहने हुए नजर आईं।
69
कोरोना के डर से सांसद नवनीत राणा मास्क पहनकर आईं। वह महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को यह देखना चाहिए कि N-95 मास्क हर जगह उपलब्ध होना चाहिए।
79
भारत में कोरोना से अब तक 18 लोग संक्रमित हैं। सभी को डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने भारत में एक महीने बाद अपना असर दिखाना शुरू किया है। इससे पहले 3 फरवरी को केरल में 3 मरीज सामने आए थे। जो अब बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के बढ़ते असर से प्रभावित होने से बचने के लिए दिल्ली-एनसीआर के एक स्कूल में टीचर और छात्र मास्क पहने हुए नजर आएं।
89
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने तेजी से अपना असर दिखाया है। वहीं, राजस्थान और दिल्ली भी पीछे नहीं हैं। इन राज्यों में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है।
99
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारे काम कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह ने लोगों से बातचीत की।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos