घटना के दो घंटे बाद जेकेएलएफ के जावेद मीर ने एक लोकल अखबार को फोन करके किडनैपिंग की जिम्मेदारी ली थी। बता दें कि यासीन मलिक जेकेएलएफ का प्रमुख है। 54 वर्षीय यासीन मलिक पहले आतंकवादी था। बाद में उसने सरेंडर कर दिया। अब वो राजनीति में सक्रिय है। इस पर मार्च, 2020 में एयर फोर्स के 4 जवानों की हत्या करने की चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। यह हमला 1990 में हुआ था।
(तस्वीर-गिरफ्तारी के बाद यासीन मलिक और रिहाई के बाद पिता के साथ रुबिया)