Published : Apr 25, 2020, 07:03 PM ISTUpdated : Apr 25, 2020, 07:08 PM IST
कोझिकोड. भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। देश में अब तक 785 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच केरल से एक बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई। यहां कोरोना संक्रमित 4 महीने के बच्चे की मौत हो गई। इस बच्चे को स्वास्थ्य कर्मियों ने ही दफनाया। बच्ची 1 दिन पहले ही संक्रमित मिली थी। उसे निमोनिया और दिल की बीमारी थी।
यह तस्वीर उस मासूम की है, जो कोरोना से जंग में हार गई। अब तक कोरोना के कहर की तमाम तस्वीरें आपने देखी होंगी, लेकिन ये तस्वीर सबसे ज्यादा दर्द देने वाली थी।
27
बच्चे की मौत के बाद उसे स्वास्थ्य कर्मियों ने दफनाया। कोरोना के चलते बच्चे की मां और पिता भी अपनी नन्हीं जान को आखिरी बार नहीं देख पाए। यहां तक की बच्ची के अंतिम संस्कार के वक्त उसका कोई भी अपना नहीं था।
37
बच्चे की रिपोर्ट एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। बच्चे का इलाज कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। उसे तीन महीने से दल की बीमारी थी।
47
बच्चे को कोझिकोड में एक मस्जिद में दफनाया गया। दफनाते वक्त माहौल इतना गमहीन था कि स्वास्थ्य कर्मी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
57
केरल में कोरोना संक्रमण के 457 मामले सामने आए हैं। इनमें से 338 ठीक भी हो चुके हैं। अब सिर्फ 116 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
67
बच्चा केरल के मलप्पुरम का रहने वाला था। उसके माता पिता किसी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं थी। बच्चे में कोरोना संक्रमण किससे आया, इसकी जांच करने के लिए माता पिता का सैंपल लिया गया है। हालांकि, कुछ दिन पहले ही माता पिता बच्चे को दो बार अस्पताल लाए थे।
77
बच्चे को हार्ट सर्जरी के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था। लेकिन तबीयत बिगड़ती देख जब उसका कोरोना टेस्ट हुआ, तो वह पॉजिटिव निकला।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.