नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस 1.5 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक इस महामारी से 6.19 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। लेकिन अभी सबकी नजरें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन पर टिकी हैं। अगर यह कंपनी वैक्सीन बनाने में कामयाब होती है तो इसे बनाने वाली कंपनी भारत को करीब 50% टीके देगी।