नई दिल्ली. देश में कोरोना को लेकर एक डराने वाली खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 80% केस ऐसे मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखे, लेकिन जब उनकी जांच की गई तो वे कोरोना पॉजिटिव मिले। बता दें कि 20 अप्रैल तक देश में कोरोना के 17,265 मामले सामने आ चुके हैं। 2546 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, कल से 1553 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में 36 मौत भी दर्ज की गई हैं। गोवा को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। वहीं धारावी में 24 घंटे में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 168 (11 मौत सहित) हो गई है।