नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पीएम मोदी के अपील पर फिर एक बार देश ने एकजुटता दिखाई है। सभी देशवासियों ने पीएम की अपील पर रविवार रात 9 बजे 9 मिनट
तक अपने घरों की बालकनी, छत और खिड़की पर खड़े कर दीया, मोमबत्ती और फ्लैश लाइट जलाएं। गौरतलब है कि देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। देश में अब तक 3700 से अधिक संक्रमित मरीज हैं, जबकि 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर देशवासियों से कोरोना के अंधकार को एकजुटता के प्रकाश से हराने की अपील की थी। जिसके बाद आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दीप जलाएं, तस्वीरों में देखिए पीएम की इस अपील पर कौन-कौन आया साथ।