खून से सनी हुई थी बस, लोग कह रहे थे मुझे बचा लो...एक छोटी से लापरवाही ने ली 14 लोगों की जान

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बुधवार रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट बस फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े एक कंटेनर में जा घुसी। इस हादसे में जहां 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 22 यात्री गंभीर हाल में हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए है। सभी घायलों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 10:28 AM
17
खून से सनी हुई थी बस, लोग कह रहे थे मुझे बचा लो...एक छोटी से लापरवाही ने ली 14 लोगों की जान
घटनास्थल के आसपास खेतों में काम करने वाले भदान क्षेत्र के लोगों को टक्कर की तेज आवाज सुनाई दी। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। जिसके बाद लोग बचाने के लिए आगे आए। जब बस से यात्रियों को निकाल जा रहा था तो फंसे हुए लोग अपने बचाव के लिए गुहार लगा रहे थे। बस अंदर से खून से सनी हुई थी।
27
घायलों की सूचना पर पहुंची पुलिस: हादसे के बाद घायलों ने ही किसी तरह से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और फंसे यात्रियों को निकाला गया। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर पुलिस कप्तान, जिलाधिकारी, आईजी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य को अंजाम तक पहुंचाया।
37
बस को काटने पर निकल पाए यात्रीः यह हादसा इतना भीषण था कि बस में फंसे लोगों निकालने के लिए बस को काटना पड़ा। गैस कैटर से काटकर बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
47
एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर सुरक्षित बचे यात्रियों से बातचीत से पता चला है कि बस की रफ्तार अधिक थी। जिसके कारण बस ड्राइवर अचानक से सामने खड़े कंटेनर (ट्रक) को देखकर निंयत्रण खो दिया और सीधे जाकर उसमें घुस गया।
57
बस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें मुकेश कुमार, विनोद कुमार, कलमुद्दीन, भगवान चौधरी, हरिंद्र पासवान, भूरा (कंटेनर का ड्राइवर), चंदन महतो, नागेश्वर शाह, गुलशन कुमार, अनिल शाह, राकेश कुमार, चंदन और 2 अज्ञात शामिल है। पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दी है। इसके साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
67
सैफई अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विश्व दीपक ने बताया, 'कम से कम 31 घायल मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि 13 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।' हालांकि अब तक घटना के सही कारणों का पता नहीं चला है। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और इसी दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया। क्योंकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे काफी चौड़ी सड़क है, फिलहाल मौसम भी साफ है कहीं कोई कोहरा नहीं है ऐसे में घटना की सही वजह जांच के बाद ही मालूम हो पाएगी।
77
ट्रक में पंचर लगा रहा था ड्राइवरः घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दुर्घटनाग्रस्त बस को जेसीबी से हटाया गया।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos