असम में पीएम मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, तो बंगाल में भी चुनाव से पहले छाया जादू; देखें Photos

दिसपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम पहुंचे। यहां उन्होंने धेमाजी के सिलापाथर में तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं समेत इंजीनियरिंग कॉलेजों का शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस जनसभा में जनसैलाब उमड़ा। पूरा मैदान कार्यकर्ताओं और लोगों से भरा नजर आया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2021 8:27 AM IST / Updated: Feb 22 2021, 02:05 PM IST
17
असम में पीएम मोदी की रैली में उमड़ा जनसैलाब, तो बंगाल में भी चुनाव से पहले छाया जादू; देखें Photos

पीएम मोदी ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि आज तीसरी बार धेमाजी आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। यहां के लोगों की आत्मीयता, अपनापन और आशीर्वाद मुझे ज्यादा से ज्यादा मेहनत करने और असम व नॉर्थ ईस्ट के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा देता है। 

27

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, जिन लोगों ने दशकों तक देश में राज किया उन्होंने दिसपुर को दिल्ली से दूर मान लिया। इस सोच की वजह से असम का बहुत नुकसान हुआ। लेकिन अब दिल्ली दूर नहीं है, दिल्ली आपके दरवाजे पर खड़ा है।
 

37

उन्होंने कहा, यहां की कनेक्टिविटी, अस्पताल, शिक्षा के संस्थान और उद्योग, पहले की सरकारों की प्राथमिकता में नहीं रहे। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही हमारी सरकार ने इस भेदभाव को दूर किया है।

47

 प्रधानमंत्री ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के लिए लगातार अपने सामर्थ्य, अपनी क्षमताओं में वृद्धि करना आवश्यक है। बीते वर्षों में देश में ही रिफाइनिंग और इमरजेंसी ऑयल स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाया है। बोंगइगांव रिफाइनरी में भी रिफाइनिंग कैपेसिटी बढ़ाई गई। 
 

57

पीएम मोदी ने असम में इंडियन ऑयल की बोंगाई गांव रिफाइनरी में इंडमैक्स इकाई, डिब्रूगढ़ के मधुबन में ऑयल इंडिया लिमिटेड के सेकेंडरी टैंक फार्म और तिनसुकिया के मकुम के हेबड़ा गांव में एक गैस कंप्रेशर स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया। 

67

प्रधानमंत्री ने धेमाजी इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन और सुआलकुची इंजीनियरिंग कॉलेज का शिलान्यास भी किया। 

77

पीएम मोदी सोमवार को बंगाल दौरे पर भी जाएंगे। इस दौरान वे यहां कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले लोगों पर जादू चढ़कर बोल रहा है। यहां हुगली में जनसभा स्थल पर एक युवक ने पीएम मोदी की पेंटिंग करा ली। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos