डॉली ऐसी पहली भेड़ थी, जो मां की कोख से नहीं, लैब में जन्मी थी। इस भेड़ का नाम अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस डॉली पार्टन के नाम पर रखा गया था। यह भेड़ इस एक्ट्रेस की तरह हष्ट-पुष्ट दिखती थी, इसलिए डॉली नाम रखा गया। इसे बनाया था वैज्ञानिक इयान विलमट और केथ कैंपबेल ने।
(डॉली के साथ इयान)