जहां तक कमर्शियल स्तर पर जम्मू-कश्मीर में रेलवे की बात है, तो 1897 में जम्मू-सियालकोट रेलमार्ग पर करीब 43 किमी लंबी पहली पंजाब से जम्मू जाने वाली सबसे छोटी रेलवे लाइन बिछाई गई थी। इसके जरिये शक्कर आदि चीजें भेजी जाती थीं। चूंकि यह ट्रेन सियालकोट, वजीराबाद(दोनों पाकिस्तान में) से होकर कश्मीर जाती थी, इसलिए बंटवारे के बाद इसे बंद करना पड़ा।