कोरोनाकाल के चलते सारे देश में रेल यातायात रुका हुआ था। अब 11 महीने बाद कश्मीर में सोमवार से फिर से रेल सेवा शुरू हो गई। उत्तर रेलवे ने रविवार को बारामूला से बनिहाल के बीच 137 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर ड्राई रन किया था। इसके बाद सोमवार सुबह 9.10 बजे बारामूला से बनिहाल के लिए ट्रेन रवाना की गई। वहीं, सुबह 11.25 बजे से बारामूला के लिए बनिहाल के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। उत्तर रेलवे श्रीनगर के चीफ एरिया मैनेजर साकिब युसूफ ने यात्रियों से मास्क लगाने और दूरी रखने को कहा है। आपको पता है कि घाटी में पहली रेल कब दौड़ी थी? इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी 11 अक्टूबर, 2008 को मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्रीनगर के निकट नौगाम रेलवे स्टेशन से। तब यहां आतंकी घटनाओं के मद्देनजर कर्फ्यू लगा हुआ था। आइए जानते हैं जम्मू-कश्मीर में ट्रेन की कहानी...