तस्वीरों में देखें 'अग्निपथ' आग: लखीसराय और सिकंदराबाद में ट्रेनों को फूंका, वाराणसी में पुलिस ने खदेड़ा

नई दिल्ली। सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ (Agnipath) के खिलाफ शुक्रवार को भी युवाओं ने देश के कई हिस्सों में उग्र विरोध प्रदर्शन किया। बिहार के लखीसराय और हैदराबाद के सिकंदराबाद में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी। बिहार के हाजीपुर में उपद्रवियों ने जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा। देखें खास तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 2:03 PM / Updated: Jun 17 2022, 02:27 PM IST
111
तस्वीरों में देखें 'अग्निपथ' आग: लखीसराय और सिकंदराबाद में ट्रेनों को फूंका, वाराणसी में पुलिस ने खदेड़ा

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को बिहार के लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग लगा दी और पांच बोगियों के शीशे तोड़ दिए।
 

211

लखीसराय में छात्रों ने पूरी ट्रेन खाली कराया। इस दौरान कई यात्रियों के सामान भी छीन लिए गए। कई यात्रियों से मोबाइल फोन छीने गए और उनके साथ बदसलूकी की गई। रेलवे ट्रैक पर भी आगजनी हुई।
 

311

वैशाली जिले के हाजीपुर में उग्र छात्रों ने जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। छात्रों ने रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक उपद्रव किया, जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई। 
 

411

लखीसराय रेलवे स्टेशन पर उपद्रवी युवाओं ने ट्रेन को जला दिया और काफी देर तक हंगामा किया। इस दौरान कम संख्या में होने के चलते पुलिस के जवान उन्हें नहीं रोक पाए। उपद्रव की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को मौके पर तैनात किया गया। 
 

511

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सिकंदराबाद में भी अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया। उस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन को जला दिया। 
 

611

उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन के लिए युवाओं की भीड़ जुटी थी। मौके पर तैनात पुलिस के जवानों ने विरोध कर रहे युवकों के खिलाफ हल्के बल का प्रयोग किया और उन्हें खदेड़ दिया।

711

राजस्थान के सीकर में अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ। अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा। सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतर आए और स्टेट हाइवे जाम कर दिया। पुलिस पर भी युवाओं ने पथराव किया है।
 

811

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई। सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए युवाओं ने तिकोनिया में सड़क जाम लगाया। कई अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
 

911

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ है। सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सड़क जाम लगा दिया है। बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है।
 

1011

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छात्रों ने सड़कों पर उतर कर उपद्रव किया। युवाओं ने सुबह कचहरी चौक पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की योजना का विरोध किया। बाद में प्रदर्शनकारी स्टेशन की ओर निकल पड़े। स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
 

1111

हरियाणा में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है, जिससे ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है। गुरुग्राम में धारा-144 लगा दी गई है। जींद के नरवाना में युवाओं ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया। यहां जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos