नई दिल्ली। भारत ने एयरबस कंपनी से 56 C-295 विमान खरीदने का सौदा किया है। यह ट्रांसपोर्ट विमान है, जिसका इस्तेमाल सैनिकों और साजो-सामान को मोर्चे तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह विमान अधूरे रनवे से भी उड़ान भर सकता है। इसका इस्तेमाल पैराट्रूपर्स को जंग के मैदान में उतारने के लिए किया जाता है। एयरबस ने विमान बनाने के लिए टाटा के साथ समझौता किया है। गुजरात के वडोदरा में इसकी लिए फैक्ट्री लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे। आगे पढ़ें विमान की खासियत के बारे में...