नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपन दो दिवसीय भारत दौरे पर 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने तीन बार नमस्ते ट्रम्प बोलकर अपने मेहमान दोस्त का स्वागत किया। पीएम मोदी ने बताया नमस्ते ट्रम्प का क्या मतलब है। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब बहुत गहरा है। ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा का शब्द है। इसका अर्थ है, सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त देवत्व को भी नमन। जिसके बाद ट्रंप ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत को एक अच्छा दोस्त बताया। ऐसे में बताते हैं कि ट्रंप के भारतीय दौरे को लेकर नेशनल मीडिया ने किस प्रकार कवर किया और उनकी हेडलाइन क्या रही।