जनसैलाब देख गदगद हुए अमित शाह, बोले- ऐसा रोड शो जीवन में नहीं देखा; देखें Photos

Published : Dec 20, 2020, 09:39 PM IST

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल दौरे के दूसरे दिन बीरभूम के बोलपुर में रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में भाजपा समर्थक पहुंचे। इस जनसैलाब को देखकर अमित शाह ने कहा, भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे, लेकिन आज जैसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा। देखें अमित शाह के रोड शो की तस्वीरें

PREV
19
जनसैलाब देख गदगद हुए अमित शाह, बोले- ऐसा रोड शो जीवन में नहीं देखा; देखें Photos

अमित शाह ने जनसैलाब को देखते हुए कहा, बंगाल के लोगों में बदलाव की तड़प है। ये भीड़ ममता सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिखाती है और विकास के एजेंडे में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास दिखाती है

29

शाह ने कहा, जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव के मैदान में आ जाओ इस बार कमल खिलेगा। बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। ये बंगाल के विकास के लिए परिवर्तन है। ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है। यह परिवर्तन हिंसा को समाप्त करने के लिए है। 

39

उन्होंने कहा, बंगाल के लोग अब राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठियों, रंगदारी, टोलबाजी से मुक्ति चाहते हैं।

49

गृह मंत्री ने कहा, लोग बीजेपी को एक बार मौका दें, वे शोनार बांग्ला बनाएंगे और पश्चिम बंगाल को टैगोर और सुभाषचंद्र बोस बाबू के सपनों का बंगाल बनाएंगे। 

59

रोड शो के बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। शाह ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधा। शाह ने कहा, बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है। 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे।

69

शाह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ये हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र के की व्यवस्था पर हमला है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है।

79

अमित शाह ने कहा, मैं तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से से भाजपा की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या भाजपा अपने कदम पीछे लेगी। 

89

उन्होंने कहा, जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण बनाएंगे उतना ही भाजपा और मजबूती के साथ बंगाल में अपने आप को मजबूत करने का परिश्रम करेगी। बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे।

99

अमित शाह दो दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने मिदनापुर में रैली की। इस दौरान सुवेंदु अधिकारी समेत 11 विधायक और 1 सांसद समेत कई नेता भाजपा में शामिल हुए। 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories