मुजफ्फरनगर पहुंचा अंकित शर्मा का शव, परिजनों ने 'आप' पार्षद पर लगाया हत्या का आरोप

नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा में बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की जान चली गई थी। अब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास मुजफ्फरनगर पहुंच गया है। यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की भी जान चली गई। अब तक 34 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अंकित शर्मा के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या आप पार्षद ताहिर हुसैन ने किया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2020 12:43 PM IST / Updated: Feb 28 2020, 11:20 AM IST
116
मुजफ्फरनगर पहुंचा अंकित शर्मा का शव, परिजनों ने 'आप' पार्षद पर लगाया हत्या का आरोप
उपद्रवियों ने अंकित की हत्या कर उनका शव एक नाले में फेंक दिया था। (रोती हुई अंकित शर्मा की मां)
216
आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के भाई का आरोप है कि हत्या के पीछे ताहिर का हाथ है।
316
अंकित शर्मा ने साल 2017 में आईबी ज्वॉइन की थी।
416
आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगा है।
516
अंकित के पिता का नाम रविंदर शर्मा है जो आईबी में ही हेड कांस्टेबल हैं।
616
अंकित के पिता, रविंदर शर्मा ने बताया कि उनके बेटे की शादी नहीं हुई थी।
716
अंकित शर्मा का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाला है। (ताहिर हुसैन की घर की छत से पेट्रोल बम मिला)
816
अंकित मौजूदा समय में दिल्ली के खजूरी में परिवार के साथ रहते थे।
916
अंकित की मां हाउस वाइफ हैं। अंकित शर्मा ने बारवीं तक की पढ़ाई खजूरी में ही की थी।
1016
अंकित ने साल 2015 में दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। साल 2017 में उन्हे आईबी में नौकरी मिल गई।
1116
दिल्ली हिंसा के बाद पुलिस बल की तैनाती।
1216
आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन ( AAP Corporator Mohammad Tahir Hussain) का वीडियो सामने आया है। उनके घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर, ईंटे मिली हैं।
1316
हालांकि आम आदमी पार्टी ने मोहम्मद ताहिर हुसैन (Mohammad Tahir Hussain) का बचाव किया है।
1416
हालांकि ताहिर हुसैन का कहना है कि दंगाइयों ने उनके घर को निशाना बनाया और वो जान बचाकर रिश्तेदार के घर चले गए।
1516
आम आदमी पार्टी (AAP) ने ताहिर हुसैन का एक वीडियो दिखाते हुए दावा किया कि वे खुद दंगे के शिकार हुए। हालांकि कई और विडियो में वो समर्थकों के साथ एक छत पर दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथ में रॉड है।
1616
ताहिर हुसैन के घर के पास ही नाले में आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा का शव मिला था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos