नई दिल्ली. देश में स्वच्छता की एक और अलख जगाने 1 से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान(Clean India campaign) चलाया जा रहा है। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण(Minister of Sports, Youth Affairs) मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिष्ठित(iconic) हुमायूं के मकबरे के परिसर में साफ-सफाई की। पिछले 10 दिनों में देशभर से 30 लाख किलोग्राम कचरा एकत्र किया गया है। स्वच्छता अभियान का फोकस प्लास्टिक कचरे पर अधिक है। सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे की सफाई में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।