- Home
- National News
- Navratri 2021: देवी की बड़ी भक्त है ये मुस्लिम महिला; पति ने 50 साल पहले बनवाया था यह मंदिर
Navratri 2021: देवी की बड़ी भक्त है ये मुस्लिम महिला; पति ने 50 साल पहले बनवाया था यह मंदिर
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर हिंदू-मुस्लिम एकता और सर्वधर्म समभाव की अनूठी मिसाल पेश करती है। इस समय नवरात्र(Navratri 2021) चल रहे हैं। इस मौके पर शिवमोग्गा(Shivamogga) में सागर सिटी(Sagar city) स्थित देवी मंदिर में एक मुस्लिम महिला विशेष पूजा-अर्चना में शामिल हो रही है।
ये हैं फामिदा। इनके पति रेलवे में कर्मचारी थे। उन्होंने 50 साल पहले भगवती अम्मा मंदिर का निर्माण कराया था। यह मंदिर इस एरिया की पहचान है। अब इस मंदिर में फामिदा अकसर पूजा-अर्चना करते दिख जाती हैं।
फामिदा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- यह मंदिर मेरे दिवंगत पति ने बनवाया था। और इसे 50 साल पहले हिंदू समुदाय को सौंप दिया गया था। लेकिन इस मंदिर से मेरी भावनाएं जुड़ी हैं। फामिदा नवरात्र पर मंदिर में पूजा-अर्चना करते देखी गईं।
शिवमोग्गा(Shivamogga) में सागर सिटी(Sagar city) का यह मंदिर स्थानीय लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। नवरात्र आदि जैसे बड़े धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान यहां विशेष-पूजा अर्चना की जाती है।
कुछ लोग ऐसे भी
बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ शिवमोग जिले में शनिवार को हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को बेवजह तूल देने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। दरअसल, एक मुस्लिम जोड़े ने अपने दो हिंदू दोस्तों को गाड़ी में लिफ्ट दी थी। इसी बात पर मोटरसाइकल से वहां से गुजर रहे समिथराज और संदीप पुजारी ने नाराजगी जताई थी कि मुस्लिम गाड़ी में लिफ्ट क्यों ली? इसके बाद मुस्लिम महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था।