अर्पिता मुखर्जी का जीजा है कैब ड्राइवर है, पार्थ की GF ने अपनी 3 कंपनियों में दे रखी थी इतनी बड़ी जिम्मेदारी

Arpita Mukherjee: बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की हिरासत ईडी ने 5 अगस्त तक बढ़ा दी है। ईडी दोनों से इस मामले में ज्यादा से ज्यादा राज उगलवाना चाहती है। इसी बीच, बता चला है कि अर्पिता मुखर्जी ने जिस शख्स को अपना बिजनेस पार्टनर बना रखा है, वो असल में एक कैब ड्राइवर है। अर्पिता ने अपनी तीन कंपनियों में इस शख्स को एक ऊंची पोस्ट दे रखी है। इतना ही नहीं, यह कैब ड्राइवर रिश्ते में अर्पिता मुखर्जी का जीजा है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2022 7:59 AM IST / Updated: Aug 12 2022, 06:03 PM IST
17
अर्पिता मुखर्जी का जीजा है कैब ड्राइवर है, पार्थ की GF ने अपनी 3 कंपनियों में दे रखी थी इतनी बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैब ड्राइवर का नाम कल्याण धर (Kalyan Dhar) है। कल्याण अर्पिता की तीन कंपनियों में डायरेक्टर की पोस्ट पर है। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले करोड़ों के कैश के बाद जांच में इन तीन कंपनियों का नाम सामने आया था। 

27

कागजों में अर्पिता की तीन कंपनियों का डायरेक्टर कल्याण धर रियल लाइफ में न सिर्फ एक कैब ड्राइवर है, जिसके पास खुद की बाइक तक नहीं है। हालांकि, बावजूद इसके अर्पिता ने उसे नाम के लिए तीन कंपनियों में डायरेक्टर बना रखा है। 

37

अर्पिता और उसके जीजा कल्याण धर जिन तीन फर्म में डायरेक्टर हैं, उनके नाम सिम्बायोसिस मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, सेंट्रील इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड और अर्पिता एचे एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं। ये तीनों ही कंपनियां अब ईडी की रडार पर हैं। 

47

इसके अलावा अर्पिता की एक और शेल कंपनी का पता चला है। इस कंपनी का नाम जमीरा सनशाइन्स लिमिटेड है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रिकॉर्ड के मुताबिक, यह कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में एक्टिव है। हालांकि, अर्पिता इस कंपनी का डायरेक्टर नहीं है। 

57

इसके अलावा अर्पिता की एक और शेल कंपनी का पता चला है। इस कंपनी का नाम जमीरा सनशाइन्स लिमिटेड है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रिकॉर्ड के मुताबिक, यह कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में एक्टिव है। हालांकि, अर्पिता इस कंपनी का डायरेक्टर नहीं है। 

67

अर्पिता मुखर्जी के दो घरों में छापामारी के दौरान 50 करोड़ कैश, 4 करोड़ की ज्वैलरी, 20 मोबाइल फोन और लाखों रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। इसके अलावा भी अर्पिता के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है। 

77

अर्पिता के नाम अब तक 4 फ्लैटों का पता चल चुका है। इनमें पहला फ्लैट कोलकाता की डायमंड सिटी में है, जिस पर ईडी ने सबसे पहले छापा मारा था। इसके अलावा उनके दो फ्लैट नॉर्थ कोलकाता के सब-अर्बन इलाके बेलघोरिया की क्लब टाउन सोसायटी में है। साउथ कोलकाता के एक हाई-एंड कॉम्प्लेक्स में भी अर्पिता का एक फ्लैट है। 

ये भी देखें : 

ED की हिरासत में कैसे कट रहे अर्पिता मुखर्जी के दिन, पार्थ की GF ने कर दी इस खास चीज की डिमांड

लग्जरी कारों में पार्टियां करती थी अर्पिता मुखर्जी, गुपचुप तरीके से ज्वॉइन करता था ये शख्स

अर्पिता मुखर्जी के अलावा इस महिला के साथ भी रिलेशन में रहे पार्थ, उनकी ही एक करीबी ने किया बड़ा खुलासा

क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई पार्थ से मुलाकात..कितनी है दौलत; जानें सबकुछ

 

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos