सार

बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी से ED लगातार पूछताछ कर रहा है। ईडी की गिरफ्त में भी अर्पिता और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी खाने के लिए अलग ही डिमांड कर रहे हैं। पार्थ चटर्जी जहां खाने के लिए चावल और मटन मांग रहे हैं, वहीं उनकी करीबी अर्पिता की डिमांड तो सबसे अलग है।

Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार पूछताछ कर रहा है। ईडी की गिरफ्त में अर्पिता और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी खाने के लिए अलग ही डिमांड कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायबिटीज के मरीज पार्थ चटर्जी जहां खाने के लिए चावल और मटन की डिमांड कर रहे हैं, वहीं उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की डिमांड तो सबसे अलग है। बता दें कि अर्पिता मुखर्जी के घर से ईडी को 50 करोड़ रुपए कैश के अलावा 4 करोड़ की ज्वैलरी, 60 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा और 20 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

खाने के लिए इन चीजों की डिमांड कर रही अर्पिता : 
ईडी की गिरफ्त में अर्पिता मुखर्जी सुबह-सुबह ब्लैक काफी की डिमांड करती हैं। इसके अलावा उन्हें ड्राय फ्रूट्स में बादाम, काजू और किशमिश चाहिए। हालांकि, ईडी सूत्रों का कहना है कि दोनों की हेल्थ औ तबीयत को ध्यान में रखते हुए ही डायट चार्ट बनाया गया है और उसी के मुताबिक उन्हें खाना दिया जा रहा है। 

ऐसे होती है अर्पिता के दिन की शुरुआत : 
ईडी सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता को सुबह-सुबह ब्लैक टी दी जाती है। इसके बाद नाश्ते में उन्हें ब्राउन ब्रेड, केला और बॉइल एग दिए जाते हैं। इसके बाद उन्हें फ्रूट जूस दिया जाता है। दोपहर के खाने की बात करें तो अर्पिता को चावल, रोटी, दाल, सब्जी और मछली दी जाती है। शाम 4 बजे उन्हें चाय और बिस्किट दिए जाते हैं। रात के खाने में अर्पिता को रोटी-सब्जी दी जा रही है।

पार्थ चटर्जी को खाने में मिल रहीं ये चीजें : 
शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी को सुबह-सुबह ब्लैक टी के साथ दो क्रीम क्रैकर बिस्किट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें नाश्ते में दलिया दिया जा रहा है। इसके एक घंटे बाद डाइट चार्ट में उन्हें कुछ फल दिए जाते हैं।

संडे को मांगा मटन-चावल लेकिन मिला ये : 
संडे के दिन दोपहर में पार्थ चटर्जी ने मटन और चावल खाने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्हें चिकन परोसा गया। इसके बाद उन्हें शाम को मौसंबी जूस दिया गया। पार्थ चटर्जी शाम को पकौड़े खाने की डिमांड कर रहे थे लेकिन उन्हें तब बिस्किट दिया गया। रात के खाने में पार्थ को रोटी-सब्जी दी गई।

पार्थ चटर्जी के घर रोज आते थे 8 हजार के फल : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्थ चटर्जी के घर हर महीने सिर्फ 2.5 लाख रुपए के फल आते थे। यानी हर रोज पार्थ के घर करीब 8 हजार रुपए सिर्फ फलों पर खर्च होते थे। कहा जा रहा है कि कोलकाता के जिस व्यापारी से फल लिए जाते थे, ईडी अब उससे भी पूछताछ करने वाली है।  

ये भी देखें : 
अर्पिता से मिलने कौन-कौन आता था घर, बंगाल में एक बड़े काम के लिए जमीन तक देख चुकी थी पार्थ की GF

लग्जरी कारों में पार्टियां करती थी अर्पिता मुखर्जी, गुपचुप तरीके से ज्वॉइन करता था ये शख्स

अर्पिता मुखर्जी के अलावा इस महिला के साथ भी रिलेशन में रहे पार्थ, उनकी ही एक करीबी ने किया बड़ा खुलासा

क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई पार्थ से मुलाकात..कितनी है दौलत; जानें सबकुछ