अयोध्या में इतना भव्य दिखेगा रेलवे स्टेशन; तस्वीरों में देखें 104 करोड़ रु की लागत से होगा कायापलट

अयोध्या. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, दूसरी ओर अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों का भी कायापलट किया जा रहा है। अब रेलवे ने भी राम मंदिर दर्शन करने के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं देने पर विचार किया है। अयोध्या का रेलवे स्टेशन पर्यटन की नजर से काफी अहमियत रखता है। ऐसे में स्टेशन को भी राम मंदिर जैसा भव्य बनाने की योजना बनाई गई है। आईए जानते हैं कि क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी?

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 3:24 AM IST / Updated: Aug 03 2020, 11:36 AM IST

15
अयोध्या में इतना भव्य दिखेगा रेलवे स्टेशन; तस्वीरों में देखें 104 करोड़ रु की लागत से होगा कायापलट

104 करोड़ रुपए की लागत लगा रहा रेलवे
अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 104 करोड़ रुपए की राशि की मंजूरी दी गई है। 2017-18 में यह 80 करोड़ रुपए थी। रेलवे स्टेशन का विकास दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण के तहत आधुनिक यात्री सुविधाओं के लिए काम शुरू हो चुका है। 

25

मिलेंगी ये नई सुविधाएं
रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर संख्या बढ़ाई जाएगी। प्रतिक्षालय सुविधा का भी विस्तार होगा। 3 वेटिंग एसी रूम, फुटओवर ब्रिज, फूड प्लाजा और दुकानें होंगी। इसके अलावा पर्यटक केंद्र, टैक्सी बूथ, लाउंज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 

35

उत्‍तर एवं उत्‍तर मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण भविष्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि स्टेशन आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलें। 

45

इससे पहले रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर अयोध्या स्टेशन के पुनर्विकास की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, देश के करोड़ो लोगो की आस्था के प्रतीक श्री रामजन्मभूमि मंदिर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे अयोध्या स्टेशन का पुनर्विकास कर रहा है।

55

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन करेंगे। इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग शामिल होंगे। हालांकि, कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम को काफी सीमित किया गया है। हालांकि, अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यहां पूरे शहर को पीले रंग से रंग दिया गया है। पूरे शहर में खाली पड़ी दीवारों पर भगवान की पेंटिंग बनाई गई हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos