नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1.8 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 6.9 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इस संकट से निपटने के लिए तमाम देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। कुछ वैक्सीन निर्णायक चरण में भी पहुंच गई हैं। इनमें से एक है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन। अब भारत के दवा नियामक ड्रग कंट्रोलर जनरल ने सीरम-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल देश में कराने की अनुमति दे दी है।