अयोध्या. अयोध्या में 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। क्योंकि, इस दिन पीएम मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करने वाले हैं। इस दिन भूमि पूजन होने वाला है। इसके लिए पूरे अयोध्या में तमाम तरह की तैयारियां लोग कर रहे हैं और प्रशासन की ओर से भी तैयारी की जा रही है। सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। रामलला से जुड़े एक ऐसे चेहरे से मिलवाते हैं, जो आम लोगों के लिए अनजान तो है, लेकिन वो पीढ़ियों से रामलला की सेवा करते आ रहे हैं। हालांकि, इन्हें इसका मेहनताना भी मिलता है।