राम मंदिर की सबसे लेटेस्ट तस्वीरें, अंदर से ऐसा भव्य होगा, लोगों ने देखकर कहा, हमारा जीवन धन्य हो गया

नई दिल्ली. भूमि पूजन की तैयारियों के बीच राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें सामने आई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे, जिसके बाद राम मंदिर निर्माण का काम तेज हो जाएगा। मोदी बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास अयोध्या पहुंचेंगे और करीब तीन घंटे तक वहां पर रुकेंगे। अयोध्या में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है, आज शाम तक अयोध्या की सीमाएं सील कर दी जाएंगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 9:45 AM IST / Updated: Aug 04 2020, 03:30 PM IST
18
राम मंदिर की सबसे लेटेस्ट तस्वीरें, अंदर से ऐसा भव्य होगा, लोगों ने देखकर कहा, हमारा जीवन धन्य हो गया

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बयान जारी किया कि लोग राम मंदिर का सांस्कृतिक एकता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता, वसुधैव कुटुंबकम की दृष्टि से अनुभव करेंगे।
 

28

राम मंदिर की भव्यता देखकर ट्विटर पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा, मंदिर की तस्वीरें देखकर हमारा तो जीवन ही धन्य हो गया। 

38

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा, हमारा राम जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाने का सपना और प्रतिबद्धता पूरी हो रही है। मैं भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री को विशेष रूप से बधाई देता हूं।
 

48

अयोध्या में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे और यहां हनुमानजी का दर्शन करेंगे। हनुमान गढ़ी में पीएम मोदी का स्वागत साफा, मुकुट और गदा से होगा।
 

58

डीजीपी दीपक कुमार ने कहा कि एक तरफ अयोध्या के मन की परिकल्पना 5 अगस्त को पूरी हो रही है, इस वजह से पूरा भक्तिमय माहौल है। दूसरी तरफ सुरक्षा को लेकर सख्ती की गई है। 
 

68

शिवसेना के कार्यकर्ता बाल ठाकरे की समाधि से मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचे हैं।
 

78

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि पर क्रॉसिंग गेट तीन से एंट्री ले सकते हैं। इस इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
 

88

बाबा रामदेव ने कहा, श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या के लिये हम प्रस्थान कर रहे हैं और हमें सौभाग्य मिला है की हमारी आँखों के सामने, हमें दिव्य भव्य राममंदिर के शिलान्यास में सम्मिलित होने का यह अवसर मिला है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos