अयोध्या. राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन है। अब मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन जहां पर मंदिर बन रहा है वहां से 15 किमी. की दूरी पर एक गांव ऐसा भी है, जिनकी मंदिर निर्माण के साथ एक ऐसी प्रतिज्ञा पूरी होगी, जिसकी वजह से गांव के लोग ना छाता का इस्तेमाल करते थे और न ही पगड़ी पहनने का। गांव का नाम जनौरा है। पूर्व का इसका नाम जनकौरा था।