शिया से लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड तक इन 5 लोगों ने अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ऐसे किया स्वागत
अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद मुस्लिम धर्म गुरुओं व नेताओं ने अपना रिएक्शन दिया है। जिसमें उन्होंने धर्म गुरुओं ने कहा कि कोर्ट ने एक विवाद को निपटारा किया है। जिससे देश अब विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।
Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2019 2:32 PM IST / Updated: Nov 09 2019, 08:50 PM IST
हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार करते है। हम उम्मीद करते है कि देश विकास की ओर आगे बढ़ेगा। इस मामले को आगे बढ़ाना ठीक नहीं है।
हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के आदेश की किसी भी समीक्षा के लिए नहीं जाएगा और न ही कोई पुर्नविचार याचिका दायर करेगा।
हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश को विनम्रता से स्वीकार करते है। मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि मुसलमानों और बड़े लोगों ने इस फैसले को स्वीकार किया और विवाद अब समाप्त हो गया है। हालांकि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को समीक्षा याचिका दायर करने का अधिकार है, मुझे लगता है कि मामला अभी समाप्त होना चाहिए।
यह किसी की हार और जीत नहीं है। हमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश को स्वीकार करना चाहिए। जो कुछ भी हुआ है, वह राष्ट्र के हित में है और हमें विवाद का अंत यहीं करना चाहिए।
दशकों पुराने अयोध्या मामलें के निपटारे के लिए सर्वोच्च न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है। हम सभी को इसे तहेदिल से स्वीकार और इसका सम्मान करना चाहिए। अपने मुल्क की एकता, सौहार्द, भाईचारे की ताकत को मजबूत करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।