वॉरियर्स: कोरोना के खिलाफ लड़ाई मे BCCI ने 51 करोड़ तो पतंजलि ने 25 करोड़ रु देने का किया ऐलान
नई दिल्ली. भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है। कोरोना से निपटने के लिए भारत सरकार तमाम बड़े कदम उठा रही है। भारत सरकार की इस लड़ाई में उद्योगपति, संस्थान और आम जनता भी आगे आ रही है और आर्थिक मदद भी कर रही है। सोमवार को बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि और बीसीसीआई ने भी आर्थिक मदद करने का ऐलान किया। पीएम मोदी ने शनिवार को ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने के लिए पीएम केयर फंड का गठन किया।
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। बाबा रामदेव ने कहा, पीएम मोदी की पहल का समर्थन करते हुए पतंजलि ने 25 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करने का फैसला किया है।
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। बाबा रामदेव ने कहा, पीएम मोदी की पहल का समर्थन करते हुए पतंजलि ने 25 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करने का फैसला किया है।
रतन टाटा: टाटा ट्रस्ट ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में 1500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। पहले रतन टाटा ने 500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया, इसके कुछ घंटे बाद ही टाटा सन्स की ओर से 1000 करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया।
गौतम अडानी: अडानी फाउंडेशन के चेयरमैन गौतम अडानी ने भी 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अडानी फाउंडेशन भी 100 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की पेशकश कर रहा है। अडानी समूह इस कठिन समय में सरकार और साथी नागरिकों के समर्थन के लिए अतिरिक्त मदद भी देगा।
अनिल अग्रवाल: वेदांता रिसोर्सिस लिमिटेड के अनिल अग्रवाल ने कोरोना से लड़ाई के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। अनिल 2019 में सबसे अमीर भारतीय की सूची में 38वें स्थान पर थे।
मुकेश अंबानी: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बीएमसी के साथ मिलकर कोरोना के मरीजों के लिए 100 बेडों का अस्पताल बनवाया है। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को 5 करोड़ रुपए भी दिए हैं।
आनंद महिंद्रा: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपनी पूरी सैलरी कोरोना के खिलाफ फंड में देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी निर्माण इकाइयों में वेंटिलेटर बनवाने का फैसला किया, जिससे देश में इसकी कमी ना हो सके। इसके अलावा महिंद्रा ग्रुप ने अपने रिजॉर्ट को मरीजों के लिए खोलने का ऐलान किया है।
पंकज एम मुंजाल: कोरोना से लड़ने के लिए हीरो साइकल्स ग्रुप ने भी आपात निधि में 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी ने कोरोना रिलीफ फंड भी बनाया है।
बजाज ग्रुप: कोरोना से निपटने के लिए बजाज ग्रुप ने 100 करोड़ रुपए की आपात निधि देने का ऐलान किया है।
ओला ने लॉकडाउन के वक्त घर बैठे टैक्सी, रिक्शा, ऑटो ड्राइवरों की आर्थिक मदद के लिए ड्राइव द ड्राइवर फंड की शुरुआत की है। इसमें ओला और उसमें काम करने वाले लोगों ने 20 करोड़ रुपए भी डोनेट किए हैं। वहीं, ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी अगली साल की पूरी सैलरी ड्राइवरों की मदद के लिए देने का ऐलान किया है।
विजय शेखर: पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने 5 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने हैंडवाश और सॉप देने का भी ऐलान किया है।