Published : Aug 17, 2019, 07:18 PM ISTUpdated : Aug 17, 2019, 07:20 PM IST
डीडी नेशनल की मशहूर एंकर नीलम शर्मा का निधन 17 अगस्त को हुआ। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कैंसर के कारण हुई। नीलम शर्मा डीडी न्यूज की फाउंडिंग एंकर थीं। यानी जब से डीडी न्यूज की नींव रखी गई, तभी से वो इसके साथ जुड़ी थीं। 20 सालों के इस सफर में ज्यादातर वो साड़ी और खुले बालों में ही नजर आईं। 10 तस्वीरों में देखिये सादगी भरा लुक...