इस बीच राहुल गांधी ने अल्पसंख्यक समुदायों को भरोसा दिलाया था कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके जैसे कई अन्य लोग अपने अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में अपनी क्रॉस-कंट्री भारत जोड़ो यात्रा के 65वें दिन अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मॉब लिंचिंग नहीं हो रही है, जो कुछ देश में हो रहा है, वो सुनियोजित हत्या है।