नई दिल्ली. बुलेट ट्रेन के बाद मोदी सरकार ने मैग्लेव ट्रेन चलाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL भेल) ने स्विस रैपिड एजी के साथ साझेदारी की है। इस बात की जानकारी खुद बीएचईएल ने दी है। मैग्लेव की बात की जाए तो ये दो शब्दों से मिल बना है, मैग्नेटिक लेवीटेशन यानी चुंबकीय शक्ति से ट्रेन को हवा में ऊपर उठाकर चलाना।