BMC के खिलाफ कंगना का गुस्सा, टूटे ऑफिस की फोटो शेयर कर बोलीं-'ये बलात्कार है मेरे सपनों का'

मुंबई. कंगना रनोट इन दिनों अपने ऑफिस और सुशांत सिंह राजपूत मामले में बेबाकी से राय रखने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 8 दिन पहले ही बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ दिया था, जिसकी फोटो उन्होंने ट्विटर पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने बीएमसी पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि 'ये बलात्कार है उनके सपनों का।'

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 10:42 AM IST

16
BMC के खिलाफ कंगना का गुस्सा, टूटे ऑफिस की फोटो शेयर कर बोलीं-'ये बलात्कार है मेरे सपनों का'

दरअसल, बीएमसी ने 9 सितंबर को कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस में कार्रवाई की थी और अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। बीएमसी की टीम ने करीब दो घंटे तक जेसीबी मशीन, हथौड़े और क्रेन से तोड़फोड़ की। 
 

26

इसी दिन कंगना हिमाचल से मुंबई पहुंची थीं। हालांकि, कंगना ने बीएमसी (BMC) की कार्रवाई पर हाईकोर्ट स्टे ले लिया है। इस मामले की सुनवाई अब 22 सितंबर को होगी।

36

अब कंगना ने BMC पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, 'ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का।'

46

दूसरे ट्वीट में लिखा, 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में 🙂, यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?' तीसरे ट्वीट में लिखा, 'जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?'

56

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया गया कि बीएमसी की कार्रवाई से कंगना को 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कंगना ने इस तीन मंजिला ऑफिस को बनवाने में करीब 48 करोड़ रुपए खर्च किए थे। एक्ट्रेस ने 10 सितंबर को कहा था कि 'उन्होंने 15 जनवरी को ऑफिस की ओपनिंग की थी। इसके तुरंत बाद कोरोना महामारी फैल गई। ज्यादातर लोगों की तरह तब से उन्होंने भी कोई काम नहीं किया।' 

66

अपनी बात खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि 'उनके पास इसे फिर से बनवाने के पैसे नहीं हैं। वो इसी खंडहर से काम करेंगी। इसे एक महिला के ऐसे ऑफिस के रूप में रखेंगी, जिसे उसकी आवाज उठाने की वजह से तबाह कर दिया गया।'

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos