पीएम मोदी की कामयाबी में अनुशासन का बड़ा योगदान है। वो हर काम को उसके निर्धारित वक्त में ही करते हैं। उनकी दिनचर्या तय है। भले ही काम की वजह से वो देर से सोए हो पर सुबह तय समय पर ही उठते हैं, योग करते हैं। यही वजह रही कि लोकसभा चुनाव अभियान के वक्त उन्होंने 3 किलोमीटर तक का फासला तय किया था और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।