नई दिल्ली। कोरोना काल (Covid era) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive) पहली बार मीटिंग हो रही है। करीब डेढ़ साल बाद यह कार्यकारिणी जुटी है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मद्देनजर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि बीते हफ्ते ही कई राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणाम (byelections results) भी आए हैं। यह परिणाम बीजेपी खेमे में कोई खास खुशी देने वाले नहीं रहे। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई इस मीटिंग में उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जेपी नड्डा ने दिया। पीएम मोदी को देश में सौ करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर बीजेपी की ओर से नड्डा सहित पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों ने सम्मानित भी किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है। मीटिंग में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, डॉ.मुरली मनोहर जोशी भी शामिल हैं।