भाजपा चुनावी कमेटी की बैठक खत्म, 2 दिन बाद पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं सिंधिया

Published : Mar 10, 2020, 07:15 PM ISTUpdated : Mar 10, 2020, 07:54 PM IST

नई दिल्ली. भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो चुके है। पार्टी के सभी शीर्ष नेता हेडक्वार्टर पहुंचे और मीटिंग में शामिल हुए। इस मीटिंग में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सिंधिया को पार्टी में शामिल कराने और उन्हें राज्यसभा में टिकट या केन्द्र में मंत्री बनाने के फैसले पर चर्चा हुई होगी। इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी से लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह तक सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में भी सिंधिया के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है और उन्हें भाजपा की तरफ से राज्यसभा भेजे जाने की पूरी संभावना है।   

PREV
110
भाजपा चुनावी कमेटी की बैठक खत्म, 2 दिन बाद पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं सिंधिया
बीजेपी हेडक्वॉर्टर में हुई मीटिंग में भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस मीटिंग में शामिल रहे।
210
प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ।
310
एक साथ 5 राज्य हारने वाली भाजपा ने अब मध्यप्रदेश में लगभग वापसी कर ली है। राज्य में शिवराज सिंह की सरकार बनने का रास्ता लगभग साफ नजर आ रहा है।
410
भाजपा हेडक्वार्टर में जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।
510
दोनों नेताओं ने हाथ मिलाए और पार्टी की मीटिंग के लिए आगे बढ़ गए।
610
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंङ भी इस मीटिंग में शामिल हुए।
710
सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस मीटिंग में शामिल हुए।
810
गृहमंत्री अमित शाह मीटिंग के लिए सबसे पहले पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे थे।
910
इससे पहले मध्यप्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने कांग्रेस के विधायकों का इस्तीफा दिलवाया।
1010
सिंधिया फिलहाल अपने दिल्ली स्थित आवास पर हैं वो 12 या 13 तारीख तक भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories