नई दिल्ली. भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो चुके है। पार्टी के सभी शीर्ष नेता हेडक्वार्टर पहुंचे और मीटिंग में शामिल हुए। इस मीटिंग में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सिंधिया को पार्टी में शामिल कराने और उन्हें राज्यसभा में टिकट या केन्द्र में मंत्री बनाने के फैसले पर चर्चा हुई होगी। इस्तीफा देने से पहले सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी से लेकर जेपी नड्डा और अमित शाह तक सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव कमेटी की बैठक में भी सिंधिया के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है और उन्हें भाजपा की तरफ से राज्यसभा भेजे जाने की पूरी संभावना है।