कंगना के 48 करोड़ के ऑफिस पर चला था हथौड़ा, जान लें 30 मिनट में BMC ने कितने करोड़ का नुकसान पहुंचाया

Published : Sep 10, 2020, 04:00 PM ISTUpdated : Sep 11, 2020, 11:17 AM IST

मुंबई. कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 9 सितंबर को कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी ने तोड़फोड़ की। ऐसे में कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी ने किसी के कहने पर ये गैर कानूनी कदम उठाया है। कंगना के ऑफिस में जितना नुकसान हुआ है उसका टोटल खर्च 2 करोड़ रुपए है। यह कीमत सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा हे भगवान 30 मिनट में इतना बड़ा नुकसान कर दिया।  

PREV
112
कंगना के 48 करोड़ के ऑफिस पर चला था हथौड़ा, जान लें 30 मिनट में BMC ने कितने करोड़ का नुकसान पहुंचाया

वकील ने कहा, BMC के इस गैर कानूनी कदम पर कंगना ने मुंबई हाई कोर्ट में एफिडेविट दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि BMC के अधिकारीयों के खिलाफ एक्ट्रेस क्रिमिनल एक्शन लेंगी।
 

212

कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ का मामला हाईकोर्ट में पंहुच गया है। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने हाई कोर्ट में बिना लीगल नोटिस के ऑफिस तोड़े जाने पर आपत्ति जताई है। कल इस घटना के बाद कंगना ने शिवसेना को सोनिया सेना कह दिया था।
 

312

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस मामले में मुख्यमंत्री के सलाहकार से जवाब तलब किया है। वे इस कार्रवाई की रिपोर्ट केंद्र को भी भेज सकते हैं। बता दें कि कंगना और शिवसेना के बीच उपजे विवाद के चलते केंद्र ने कुछ दिन पहले ही कंगना को 'वाई श्रेणी' की सुविधा मुहैया करवा दी थी।
 

412


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, कंगना रनौत जी के साथ जिस तरह का व्यवहार महाराष्ट्र सरकार ने किया वो निंदनीय है और उनको(कंगना) बहुत सारे मामलों में उलझाने की, साजिश के तहत फंसाने की सरकार की जो योजना है वो उचित नहीं है।
 

512

मुंबई में BMC द्वारा कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने पर संजय राउत ने कहा, हमारे लिए अब वो शिवसेना का विषय नहीं है, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का विषय है।
 

612

मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में स्थित बंगला नंबर 05 को कंगना ने अपना ऑफिस बनाया है। इंटीरियर डिजाइनर शबनम गुप्ता ने ऑफिस को किया है। 

712

कंगना की टीम द्वारा पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक इस ऑफिस के निमार्ण और इंटीरियर कार्यों में कंगना व्यक्तिगत तौर पर हर स्टेज में जुड़ी थीं। जनवरी में इस ऑफिस कम स्टूडियो का उद्घाटन किया गया था।
 

812

यहां पर कंगना एक निर्माता और निर्देशक के रूप में भी काम करती हैं। इसकी विशेष साज-सज्जा और निर्माण पर 48 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
 

912

ऑफिस को रेट्रो और मॉर्डन लुक दिया गया है। इको फ्रेंडली और प्लास्टिक फ्री बना गया है यह ऑफिस कम स्टूडियो है।
 

1012

565 वर्ग फुट का एडिशन पार्किंग स्पेस भी ऑफिस में मौजूद है। इंटीरियर और बाहरी लुक के अलावा ऑफिस का हर रूम मॉडर्न फील देता है।
 

1112

बिल्डिंग की हर खिड़की से हरियाली देखी जा सकती है। साथ ही इसे कुछ इस तरह से मॉडिफाई किया गया है, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा रोशनी और हवा आती रहे।

1212

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories