नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना में स्वदेशी लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड शामिल हो गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत हल्का होना है। कम वजन के चलते चीन से लगती सीमा से लेकर कारगिल तक इसका बेहतर इस्तेमाल हो सकता है। भारतीय वायु सेना के पास दुनिया का सबसे ताकतवर अमेरिकी लड़ाकू हेलिकॉप्टर अपाचे है, लेकिन जब अधिक ऊंचाई वाले रणक्षेत्र की बात हो तो प्रचंड अपाचे से भी बेहतर साबित हो सकता है। चीन से जंग की स्थिति में अपाचे अपने हल्के वजन और बेहतर फायरपावर के चलते काफी कारगर साबित हो सकता है। आगे पढ़ें प्रचंड और अपाचे के बारे में...