युवती की जिंदगी पर भारी पड़ी ‘आखिरी मुलाकात', इस वजह से प्रेमी ने प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट

Published : Jan 06, 2020, 03:44 PM IST

देहरादून. प्रेमी प्रसंग के मामले में अक्सर कपल अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए आखिरी मुलाकात करने की इच्छा जाहिर करते है। जिसके बाद वह मुलाकात भी करते हैं। इसी प्रकार एक प्रेमी जोड़ा अपने रिश्तों को खत्म करने के लिए आखिरी बार मिला। लेकिन लड़की को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह 'आखिरी मुलाकात' उसकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा। रिश्ता तोड़ने की चाह में वह प्रेमी के साथ चलने को राजी हो गई थी। उसे उम्मीद थी कि इस मुलाकात के बाद उन दोनों की राह बदल जाएगी। प्रेमिका को दूर तक इसका अहसास नहीं था प्रेमी उसका कातिल बन सकता है। कई घंटे घुमाने के दौरान प्रेमी ने युवती पर रिश्ता बरकरार रखने का दबाव बनाया, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही। जिसके बाद प्रेमी ने उसे रात में होटल में ठहरने की बात कही। लेकिन प्रेमिका ने इस बात से इंकार कर दिया है। 

PREV
16
युवती की जिंदगी पर भारी पड़ी ‘आखिरी मुलाकात', इस वजह से प्रेमी ने प्रेमिका को उतार दिया मौत के घाट
एसपी सिटी श्वेता चौबे के मुताबिक आखिर में उस्मान रात में होटल में ठहरने की जिद करने लगा। प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं हुई। वह प्रेमी पर लगातार घर छोड़ने का दबाव बनाती रही। वापस लौटते समय आरोपी उसे पहले नया गांव की तरफ गया, लेकिन वहां पुलिस देखकर वापस गणेशपुर की तरफ आ गया।
26
आरोपी प्रेमी ने बहाने से जंगल में ले जाकर प्रेमिका के खून से अपने हाथ रंग लिए। जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी प्रेमी उस्मान कुरैशी ने प्रेमिका की हत्या को साजिश के तहत अंजाम दिया। शनिवार को हुए झगड़े के बाद से ही उस्मान बेहद आक्रोशित था।
36
एक अंतिम कोशिश करने के इरादे से उस्मान ने प्रेमिका से मोबाइल पर बात की। उस्मान ने झांसा दिया कि वह उसके साथ आखिरी मुलाकात करना चाहता है। इसके बाद उनके बीच कोई रिश्ता नहीं रहेगा। युवती भी उसके झांसे में आ गई। मोबाइल घर पर ही छोड़कर युवती उसके साथ चल दी।
46
आरोपी पहले उसे भगवानपुर ले गया और वहां से सहस्त्रधारा रोड ले आया। पुलिस की मानें तो इस दौरान उस्मान ने प्रेमिका को समझाने की भरपुर कोशिश की, लेकिन प्रेमिका उसकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं थी। वह चाहती थी कि इस मुलाकात के बाद उनके बीच के रिश्ते का अंत हो जाए।
56
आरोपी ने प्रेमिका के मंगेतर को धमकाया था कि तू इसे छोड़ दे, क्योंकि मैं इससे बहुत प्यार करता हूं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। उस समय आरोपी ने युवती को धमकी दी थी कि तू मेरी नहीं हुई तो किसी ओर की भी नहीं होने दूंगा। कत्ल कर दी गई युवती शनिवार तीसरे पहर से घर से गायब थी। परिजनों को पहले लगा था कि वो रात तक आ जाएगी। पूरी रात परिजन उसका इंतजार करते रहे। बेटी नहीं आई तो परिजनों की बेचैनी बढ़ती चली गई। जिसके बाद परिजनों ने युवती की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई। जांच में जुटी पुलिस को युवती का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
66
रास्ते में बोरिंग मशीन के पास की ओट में ले जाकर उसका गला दबा दिया। बाद में उसके सिर पर पत्थर से हमला किया। हत्या करने के बाद रात में आरोपी अपने घर पहुंच गया था। हत्यारोपी उस्मान कुरैशी बीरपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय से हाईस्कूल पास है। इस कारण उसकी अंग्रेजी काफी अच्छी थी। मीडिया से बातचीत में आरोपी ने कई बार अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस का कहना है कि स्कूल जाते समय ही उस्मान की पहली मुलाकात युवती से हुई थी। बाद में उनकी दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई थी।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories