1- टैक्स छूट में मिल सकती है राहत, बढ़ सकती रकम
बजट 2021-22 की सबसे बड़ी उम्मीद तो ये है कि इस बार सरकार टैक्स छूट की सीमा को बढ़ा सकती है। अभी टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए है, जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ऐसी उम्मीदें भी इसलिए की जा रही है, क्योंकि पिछले करीब 7 सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जुलाई 2014 में आए बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए की थी।