बजट 2021 में सैलरीवालों को खुशखबरी: इनके लिए सरकार ले सकती है ये 5 बड़े फैसले, जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली. बजट 2021 को पेश करने की तैयारी में मोदी सरकार जुट चुकी हैं। आगामी 2 फरवरी को 2021 का बजट पेश होने वाला है। इस बजट से देशभर के लोगों को बहुत सी उम्मीदें हैं। इसमें मिडिल क्लास के लोगों और नौकरीपेशा वालों को कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं। कोरोना काल में बहुत-से लोगों की नौकरी चली गई और बहुतो की सैलरी भी कट गई। इसी वजह से लोग सरकार से बजट में ज्यादा उम्मीदें कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस बार के बजट की वो पांच घोषणाएं जो बजट में शामिल की जा सकती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 8:54 AM IST
16
बजट 2021 में सैलरीवालों को खुशखबरी: इनके लिए सरकार ले सकती है ये 5 बड़े फैसले, जानें पूरी डिटेल्स

1- टैक्स छूट में मिल सकती है राहत, बढ़ सकती रकम 

बजट 2021-22 की सबसे बड़ी उम्मीद तो ये है कि इस बार सरकार टैक्स छूट की सीमा को बढ़ा सकती है। अभी टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए है, जिसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ऐसी उम्मीदें भी इसलिए की जा रही है, क्योंकि पिछले करीब 7 सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जुलाई 2014 में आए बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये सीमा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए की थी। 

26

2- निवेश पर बढ़ सकती है छूट की सीमा

मौजूदा समय में आयकर अधिनिय की धारा 80सी के तहत निवेश करके इनकम टैक्स में डेढ़ लाख रुपए तक की आय पर टैक्स में छूट पाई जा सकती है। इस बार इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपए तक किए जाने की उम्मीद है। सुझाव तो यहां तक दिए जा रहे हैं कि इसे बढ़ाकर दोगुना यानी 3 लाख रुपए किए जाना चाहिए। इसमें भी पिछले 7 सालों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। जुलाई 2014 में ही तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए किया था। 

36

3- 80डी के तहत बढ़ सकती है राहत

साल 2020 का पूरा साल कोरोना की चपेट में रहा है। लोगों को इस दौरान तमाम तरह की परेशानियां उठानी पड़ी है। इस दौरान बहुत सारे लोग कोरोना की चपेट में आए और उन्हें दवा पर काफी खर्च करना पड़ा है। बहुत से लोगों ने भविष्य के खतरे को देखते हुए अपना मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज बढ़वा लिया। कोरोना काल को देखते हुए ये भी उम्मीद की जा रही है कि मेडिकल इंश्योरेंस को देखते हुए इस बार 80डी के तहत मिलने वाले 25000 रुपए तक के डिडक्शन को बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर सकती है। वहीं, सीनियर सिटिजन के लिए ये सीमा बढ़ाकर 75 हजार रुपए तक किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

46

4- एनपीएस में बढ़ सकती है छूट

इस बजट में एनपीएस यानी नेशनल पेंशन स्कीन में निवेश पर 80CCD(1B) के तहत मिलने वाली टैक्स छूट की सीमा को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए किए जाने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि अगर मौजूदा स्थिति में आप एनपीएस में 2 लाख रुपए तक भी निवेश कर दें तो 80CCD(1B) की 50 हजार और 80CCD(1) की 1.5 लाख की छूट को मिलाकर पूरे 2 लाख रुपए तक पर टैक्स छूट पा सकते हैं। हालांकि, इस स्थिति में आप 80CCD(1) के तहत बाकी किसी निवेश (PPF, Tax Saver FD , ELSS) पर टैक्स छूट नहीं पा सकते हैं।

56

5- वर्क फ्रॉम होम को लेकर डिडक्शन

कोरोना काल में सैलरी के साथ-साथ वर्किंग कल्चर भी बदल गया है। बहुत सारे लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में बजट 2021 में आम आदमी को उम्मीद है कि घर से काम करने के लिए भा सरकार टैक्ट में कुछ छूट दे सकती है, क्योंकि घर में काम करने में कर्मचारी को इंटरनेट, कुर्सी-मेज और कई बार तो छोटा ऑफिस तक सेट-अप करना पड़ा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लिए सरकार कोई स्टैंडर्ज डिडक्शन की ही घोषणा कर दे। 

66

टर्म इंश्योरेंस को बढ़ावा देने की स्कीम

2021 के बजट में उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी सरकार इस बार के बजट में टर्म इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के कदम उठा सकती है। दरअसल, कोरोना का में बहुत सारे लोगों को टर्म इंश्योरेंस की महत्ता समझ आ गई है, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोग इसमें पैसे खर्च करने से कतराते हैं। टर्म इंश्योरेंस किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के देखभाल के लिए बहुत जरूरी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos