वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 का बजट पेश कर दिया है। सबसे ज्यादा ध्यान स्वास्थ्य पर दिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी टैक्स स्लैब को लेकर आम आदमी को उम्मीद थी, लेकिन इस बार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनधारी बुजुर्गों को टैक्स में छूट दी गई है। बजट पेश होने के बाद लोगों ने मिलिजुली प्रतिक्रिया दी। विपक्ष ने इसे देश को बेचने वाला बजट बताया। ऐसे में कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी ने कुछ तस्वीरों के जरिए बजट को दिखाया।