ड्रग रैकेट में पांच प्रमुख किरदार हैं। रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पेडलर जैद विलात्रा, जो सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करता था, बासित परिहार, जिसने सैमुअल को जैद विलात्रा से मिलवाया, और पांचवा किरदार गोवा के एक रिसॉर्ट में ड्राइवर फैयाज अहमद। फैयाज ड्रग्स पहुंचाने का काम करता था।