शनिवार को चार और जांबाचों के पार्थिव शरीरों की पॉजिटिव पहचान हो सकी। जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, विंग कमांडर पीएस चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, एल/एनके बी साई तेजा और एल/एनके विवेक कुमार के शवों की अब तक पहचान की जा चुकी है। इन शहीदों के शवों को उनके परिजन को सौंपा गया है।