TN Chopper Crash: CDS Bipin Rawat की अस्थियां हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जित, 4 जवानों की हुई पॉजिटिव पहचान

Published : Dec 11, 2021, 03:30 PM IST

नई दिल्ली। तमिलनाडु की नीलगिरी में सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियों का विसर्जन शनिवार को हरिद्वार में किया गया। सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की अंत्येष्टि शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ किया गया था। शनिवार को चार और पार्थिव शरीरों की पॉजिटिव पहचान हुई। इन चारों जांबाजों के अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह राज्यों में पार्थिव शरीरों को भेजा गया ताकि परिजन अंतिम विदाई दे सकें। 

PREV
18
TN Chopper Crash: CDS Bipin Rawat की अस्थियां हरिद्वार में गंगा जी में विसर्जित, 4 जवानों की हुई पॉजिटिव पहचान

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने शनिवार की सुबह दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट से अपने माता-पिता की अस्थियां एकत्र कीं। कृतिका और तारिणी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में अपने माता-पिता की अस्थियां विसर्जित कीं।

28

जनरल और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ किया गया था। बराड़ स्क्वायर में जनरल को हजारों नम आंखों के बीच अंतिम विदाई दी गई। 

38

जनरल रावत की बेटियों ने अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा किया। दोनों बेटियों कृतिका रावत व तारिणी रावत ने मुखाग्नि दी। सैन्य सम्मान के साथ हुए इस अंतिम संस्कार के दौरान 17 तोपों की सलामी दी गई।

48

शनिवार को चार और जांबाचों के पार्थिव शरीरों की पॉजिटिव पहचान हो सकी। जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, विंग कमांडर पीएस चौहान, जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, एल/एनके बी साई तेजा और एल/एनके विवेक कुमार के शवों की अब तक पहचान की जा चुकी है। इन शहीदों के शवों को उनके परिजन को सौंपा गया है।

58

शनिवार को Tamil Nadu Chopper Crash में जान गंवाने वाले लांस नायक बी साई तेजा का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के येलहंका एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंचा। यहां परिजन की उपस्थिति में वायुसेना के सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

68

ओडिशा के भुवनेश्वर में जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास को श्रद्धांजलि दी गई। शनिवार को पहचान होने के बाद इनका पार्थिव शरीर यहां पहुंचा। JWO उन 13 लोगों में से एक थे जिन्होंने हेलीकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाई है। भुवनेश्वर पहुंचकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद पूरे सम्मान के साथ परिजन ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाई।

78

हेलीकॉप्टर हादसे में राजस्थान जिले के झुंझुनूं के स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह भी शहीद हो गए थे। कुलदीप का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया है, शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद की अंतिम विदाई में सबकी आंखें नम हो गई। शहीद की पत्नी अपने जांबाज पति कुलदीप की तस्वीर सीने से लगाए खड़ी रहीं तो बहन ने तिरंगा पकड़ रखा था। 

88

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में 8 दिसंबर की दोपहर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर समेत 13 जांबाज अफसर शहीद हो गए थे। 

 

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories