नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नुर (Coonoor) में हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका (Madhulika) को अंतिम विदाई दी गई। तीनों सेना प्रमुखों और रक्षामंत्री ने श्रद्धांजलि दी। जनरल रावत की अंतिम यात्रा उनके निवास से शुरू हुई और आर्मी कैंट पहुंची। प्रोटोकॉल के मुताबिक जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी (17 Gun Salute) दी गई। रावत के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली की सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही। जहां-जहां से भी शव वाहन गुजरा वहां लोग हाथ में तिरंगा लिए अमर रहें के नारे लगाते दिखे। जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कीर्तिका और तारिणी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। तस्वीरों में देखिए अंतिम यात्रा की भावुक कर देने वाली तस्वीरें (Bipin Rawat Last Rites photos)..